Posts

Showing posts from March, 2024

राजनीति में फ़िल्मी कलाकार और क्रिकेटरों की उपस्थिति और भागीदारी

Image
  17वीं लोक सभा का गठन 2019 मे पाँच वर्षों के लिये हुआ था और 18वीं लोकसभा का चयन 2024 मे अप्रैल या मई माह तक हो जाने की संभावना है। 17वीं लोक सभा में चूने गये सांसदों मे हर बार की तरह कुछ लोग ऐसे भी थे जो फ़िल्म या क्रिकेट की दुनिया के जानें माने चेहरे थे। इनमें से कुछ चर्चित नाम थे: हेमा मालिनी (भाजपा), किरण खेर (भाजपा), मिमी चक्रवर्ती (तृणमूल कांग्रेस), नूसरत जहां (तृणमूल कांग्रेस), दीपक अधिकारी (तृणमूल कांग्रेस), सन्नी देओल (भाजपा), गौतम गंभीर (भाजपा), रवि किशन (भाजपा), मनोज तिवारी (भाजपा) आदि। इसी तरह से राज्य सभा में कुछ चर्चित नाम हैं: हरभजन सिंह (आप), जया बच्चन (सपा) आदि। पूर्व लोकसभा सेक्रेटरी श्री पी डी टी अचारी के अनुसार, संसद के हर एक मिनट को चलाने का खर्चा करीब 2.5 लाख होता है जो बिल्डिंग की व्यवस्था, बिजली, पानी, भोजन, सेक्योरिटी, सासंद भत्ता, कर्मचारियों की सैलरी आदि के रूप में दिया जाता है। जनता जो ना केवल देश को चलाने के लिये कर देती है परंतु योग्य सांसदों को चुनने के लिये अपना बहुमूल्य वोट भी देती है। गणतंत्र मे यह ज़रूरी होता है की हम अपने सांसदों के बारें में जानकार